Breaking Newsबहराइच

उत्तर प्रदेश जनपद बहराइच के कस्बा नवाबगंज बन चुका लखनऊ का अमीनाबाद

थाना नवाबगंज से 500 मीटर दूरी पर लगी रहती है घंटो रोड पर लंबी कतारें प्रशासन मौन

उत्तर प्रदेश जनपद बहराइच के कस्बा नवाबगंज बन चुका लखनऊ का अमीनाबाद

  • थाना नवाबगंज से 500 मीटर दूरी पर लगी रहती है घंटो रोड पर लंबी कतारें प्रशासन मौन

थाना नवाबगंज से लगभग 500 मीटर दूरी पर नवाबगंज घंटाघर से नीम निहारा मार्ग पर कुछ इस कदर जाम लगती है 12:00 बजे के बाद कि घंटों लाइन में लगकर निकलने वाले मुसाफिर करते हैं अपनी यात्रा मौके की जानकारी के मुताबिक जहां पर भारत सरकार द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में अतिक्रमण अभियान के तहत सभी जगह रोड एलाउंसमेंट करवाकर रोड के दुकानदारों को चेतावनी देते हुए रोड साफ सफाई करवाई जाती है वह दूसरी तरफ भारत सरकार द्वारा चलाए गए अभियान की उड़ाई जा रही धज्जियां यही नहीं आपको बता दें कि नवाबगंज घंटाघर से निमनिहारा रोड जाने वाली मार्ग पर कुछ दुकानदारों ने पूरे रोड पर अपना कब्जा बना रखा है मौके स्थिति वीडियो में आप देख सकते हैं भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान की धज्जियां उड़ाने में नहीं पीछे हट रही प्रशासन खबरें जनहित में जारी अंजली सिंह चौहान के साथ क्षमा सिंह की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar