बहराइच

गोण्डा जनपद अज्ञात कारणों से स्वर्गीय चंद्रिका प्रसाद चौहान की पूरी गृहस्थी जलकर खाक*

गोण्डा जनपद अज्ञात कारणों से स्वर्गीय चंद्रिका प्रसाद चौहान की पूरी गृहस्थी जलकर खाक*

*गोण्डा जनपद अज्ञात कारणों से स्वर्गीय चंद्रिका प्रसाद चौहान की पूरी गृहस्थी जलकर खाक*

गोण्डा जनपद के थाना धानेपुर जनपद गोंडा मुरावन गांव मौजा गनेशपुर ग्रंट में अज्ञात कारणों से स्वर्गीय चंद्रिका प्रसाद चौहान की पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई घटना लगभग 6 बजे शाम को जब थाना धानेपुर में संचालित डायल 100 की पीआरबी 0867 को इवेंट नंबर 0865 पर कॉलर संदीप कुमार चौहान पुत्र स्वर्गीय चंद्रिका प्रसाद डायल 100 पर फोन करके बताया कि मेरे घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई है और आज बहुत तेज है हम लोग बुझाने के प्रयास में है। बहुत इस सूचना को बेहद ही संजीदगी से लेते हुए डायल 100 की टीम मात्र 7 मिनट में पहुंच कर गांव के आशू चौहान शेष राम चौहान रमाकांत चैहान अमित के संसाधनों सियाराम एवं समस्त मुरावन गाँव के लोगों के साथ ही बगल के गांव नोहरी पुरवा गडरहवा बहरकुआं साहबगंज आदि के गांव के लोग भी इकट्ठा हो गए और बाल्टी से और तत्काल मशीन चलवा कर सभी लोगों के साथ डायल 100 टीम भी मिलकर आग बुझाने में सफलता मिली। लेकिन दुर्भाग्य रहा कि कालर संदीप चैहान एवं उसके घरवालों के पास सिर्फ वही चीज है बच पाई जो उनके शरीर पर थी डायल 100 के सीपी डी एन सिंह से बातचीत होने पर उन्होंने बताया कि कोई जन या पशु हानि नहीं हुई सिर्फ खाने पीने की चीजें कपड़ा लगता सोने चांदी की ज्वेलरी और भी जरूरी कागजात जलकर खाक हो गए हैं। कॉलर की मां राजपति देवी ने बताया कि हमारे घर में करीब लाखों की ज्वेलरी थी और 30000 नगद रखा हुआ था जो बिटिया के दवा के लिए बैंक से निकाल कर लाए थे जल गया है। मौके पर उपस्थित लगभग 3 गांव के लोगों ने डायल 100 की टीम के द्वारा आग बुझाने में जिस प्रकार जीवंत प्रदर्शन किया गया इससे लोगों में काफी प्रसन्नता दिखी और साथ में प्रशासन को भी आग बुझाते हुए देखने पर लोगों ने बड़ी जोश खरोश के साथ अल्प समय में आग पर कंट्रोल कर लिया । डायल 100 की टीम ने विशेष सहयोग के लिए समस्त गांव के लोगों को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया और कहा कि आप लोगों ने मदद नहीं किया होता तो कई घर जलकर खाक हो गए होते ।

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar