कुंदरकी

कुन्दरकी : ज्वाली राम इंटर कॉलेज में हुई मेहंदी प्रतियोगिता, छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

by: Bhurey Ali

कुन्दरकी (मुरादाबाद)  कुंदरकी के जैतपुर पट्टी स्थित ज्वालीराम इंटर कॉलेज में बच्चों ने मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें सभी ने अपने हाथों पर तरह-तरह के डिजाइन की मेहंदी लगाई, जिसमें कक्षा 12 की अंशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा कक्षा 10 की रुकैया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, तथा तृतीय स्थान कक्षा 10 की माहेनूर ने प्राप्त किया, शिक्षिका सुनीता देवी ने बताया की छात्राएं पढ़ाई के साथ साथ मेहंदी कढ़ाई बुनाई सिलाई आदि से भी रोजगार प्राप्त कर सकती हैं जिससे समाज में उनकी स्वयं की पहचान बनेगी और परिवार भी खुशहाल रहेगा, नारी को हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनानी होगी जिससे वह समाज में अपने आप को स्थापित कर सके, हर परिवार को चाहिए कि वह अपनी बेटियों को शिक्षा दिलाएं, ताकि पढलिख कर वह समाज में आपने परिवार का नाम रोशन कर सकें, और भविष्य में अपने परिवार का सफलता पूर्वक ध्यान रख सकें, इसके साथ साथ परिवार की लड़कियों को हर सामाजिक काम में भागीदार बनाएं जिससे लडकियों में आत्मसम्मान बढे, समाज के हर व्यक्ति को चाहिए कि वह नारी को सम्मान दे, जिससे नारी समाज भी देशहित में अपना भरपूर सहयोग दे कर देश और अपने परिवार का नाम रोशन कर सके, इस प्रतियोगिता के दौरान प्रधानाचार्य अमर सिंह सैनी अरविंद ठाकुर, अंकुर जैन, देशराज सिंह, गजेंद्र सिंह, अजब सिंह, राजेश चौधरी, सुनीता देवी, रजनी देवी, जय श्री, पायल, श्रद्धा, रुबीना, जूबी, स्वाति, अर्चना एवं भावना आदि मौजूद रहे।

Back to top button
Benakab Bhrastachar